देहरादून : उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा पुरस्कार इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं आवेदन कर सकती हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के लिए बढ़ गई आवेदन की अंतिम तिथि-
निदेशालय महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड देहरादून में राज स्तरीय तीलू रौतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के आवेदन के लिए अंतिम तिथि को 12 जुलाई से बढ़कर 17 जुलाई शाम 5:00 बजे तक कर दिया है।
इस पुरस्कार के लिए आवेदन www.wecduk.in पर किया जा सकते हैं इस पोर्टल का लिंक विभागीय वेबसाइट www.wecduk.gov.in पर भी उपलब्ध है।
क्या है तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार-
उत्तराखंड में वीरांगना महिलाओं को सम्मान देने के लिए राज्य की वीरांगनाओं को तीलू रौतेली के नाम से पुरस्कृत किया जाता है।ठीक इसी प्रकार से आंगनबाड़ी में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के उत्कृष्ट कार्य के लिए भी उनको भी राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार की धनराशि-
पिछले साल ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों ही पुरस्कारों की राशि को बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया था जहां पहले तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए महिलाओं को 31000 रुपए की धनराशि दी जाती थी उसमें ₹20000 की वृद्धि करके उसको 51000 कर दिया था ।
वही साथ ही साथ जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार के लिए महिलाओं को 21000 की धनराशि दी जाती थी उसमें भी ₹30000 की वृद्धि करने के साथ इस पुरस्कार की राशि को भी 51000 कर दिया था तो पिछले साल ही दोनों ही पुरस्कारों की राशि को बढ़ाकर कल 51000 कर दिया था।अर्थात इस वर्ष भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले इस पुरस्कार की राशि 51000 ही होगी।
पिछले वर्ष ही 8 अगस्त, 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य की 14 वीरांगनाओं और 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को तीलू रौतेली राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की वीरांगनाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है। राज्य सरकार इनके सम्मान और सशक्तीकरण के लिये संकल्पबद्ध है।
राज्य सरकार ने राज्य की वीरांगना तीलू रौतेली के नाम से दिये जाने वाले पुरस्कार की धनराशि 20 हज़ार रुपए बढ़ा दी थी। अब इसे 31 हज़ार से बढ़ाकर 51 हज़ार रुपए कर दिया गया है ।
वहीं राज्यस्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पुरस्कार की राशि में 30 हज़ार रुपए की वृद्धि की गई थी, अब इसे 21 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 51 हज़ार रुपए कर दिया गया है।
सभी वीरांगनाओं और कार्यकर्त्ताओं को सम्मान की राशि ऑनलाइन उनके खाते में जमा कराई जाती है।