आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि के लिए महिला बाल विकास विभाग संचालक से मुलाकात। मांग पूरा करने का मिला आश्वासन।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त मोर्चा संघ ने आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि सहित तमाम विभागीय मांगों को लेकर संचालक महिला बाल विकास विभाग से भोपाल में मुलाकात की।आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि के लिए महिला बाल विकास विभाग संचालक से मुलाकात सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद सार्थक निर्णय निकल कर आये हैं


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त मोर्चा के बैनर कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की समस्याओं को लेकर आयुक्त मैडम से मुलाकात की गई जिसमें आंगनबाड़ी बहनों की तमाम समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा भी की गई

आंगनवाड़ी की मांगो पर आयुक्त ने क्या कहा

आंगनबाड़ी संघ के द्वारा आंगनबाड़ी बहनों की तमाम समस्याओं को लेकर आयुक्त मैडम से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई,चर्चा में अलग-अलग बिंदुओं पर आयुक्त मैडम ने क्या कहा आइए जानते हैं।

आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि का मिला आश्वासन

आंगनबाड़ी संगठन के द्वारा आंगनबाड़ी बहनों की तमाम माँगो को लेकर आयुक्त मैडम से चर्चा की गई जिनमें से सबसे प्रमुख मांग रही कि आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय में वृद्धि की जाए।


आंगनबाड़ी संगठन के द्वारा आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि को लेकर भी कहा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश दिया था कि हर वर्ष आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में ₹1000 और सहायिकाओं की मानदेय में ₹500 की वृद्धि स्वतः ही हो जाएगी तो इस आदेश को भी लागू किया जाए।


इस पर आयुक्त मैडम ने आश्वासन देते हुए कहा कि 1 जुलाई 2023 के बाद जो आदेश जारी हुआ था जिसके अनुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में ₹1000 और सहायताओं और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मानदेय में ₹500 की वृद्धि की बात कही गई थी उसे शीघ्र ही लागू किया जाएगा।अतः आयुक्त मैडम की तरफ से आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि का बड़ा आश्वासन भी दिया गया।


अन्य मांगों पर आयुक्त का जवाब


जैसा कि हमने बताया कि इस बैठक में तमाम आंगनबाड़ी बहनों की मांगों को लेकर चर्चा की गई ,चर्चा में बताया गया कि संपर्क ऐप में लोकेशन और अन्य जानकारी भरने और पोषण ट्रैकर ऐप में जानकारी भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के ऊपर दबाव बनाते हुए अधिकारी उनके मानदेय में कटौती की धमकी देते हैं।


इस पर आयुक्त मैडम ने आश्वासन देते हुए कहा कि संपर्क एप को लेकर कोई भी अधिकारी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मानदेय को नहीं काट सकता और ना ही आपके ऊपर कोई कार्रवाई कर सकता है उन्होंने कहा कि अगर कोई कार्रवाई करता है तो आप मुझे बताएं

मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संबंध में संघ ने मांग रखी कि उन्हें आंगनवाड़ी वर्कर के रूप में अपग्रेड किया जाए इस पर भी आयुक्त मैडम ने जल्द आदेश जारी करके उन्हें अपडेट करने काआश्वासन दिया।

संगठन ने आंगनबाड़ी भर्ती के संबंध में भी मांग रखी थी कि इसकी अर्हता में बदलाव किया जाए किंतु आयुक्त मैडम ने कहा कि इस संबंध में हमारे तरफ़ से कोई भी संशोधन नहीं किया जा सकता।

चर्चा के दौरान आयुक्त मैडम को गर्म ताजा पके भोजन के बारे में बताया गया कि भोजन गुणवत्ता हीन दिया जाता है, इस पर मैडम द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आप लोगों को आंगनबाड़ी स्तर पर ही उन्हें पुराने मीनू अनुसार भोजन पकाने के आदेश जारी कराए जाएंगे और आंगनबाड़ी केंद्र पर ही पका हुआ गरम ताजा भोजन नाश्ता तैयार किया जाएगा।

एम आई एस के रजिस्टरों के बारे में जानकारी दी और सामान प्रतिपूर्ति स्टेशनरी,मोबाइल डाटा ,मंगल दिवस ,सुपोषण आदि के पैसे के बारे में जानकारी दी ।इस पर आयुक्त मैडम ने कहा कि 3 महीने के अंदर सारी व्यवस्था सही कर दी जाएगी और आप लोगों के खाते में पैसा डलवा दिया जाएगा।

संपर्क अप में लोकेशन और डेटा सेटिंग के संबंध में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी आपका मानदेय नहीं काट सकता न हीं इस संबंध में कोई कार्यवाही करेंगे ऐसा आश्वासन मैडम द्वारा दिया गया

आयुक्त मैडम द्वारा सारे बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर सभी का समाधान करने का आश्वासन दिया है और 15 दिन बाद फिर पुरे संगठनों के प्रतिनिधियों को बुलाकर उस पर चर्चा की जाएगी।


इस दौरान रामेश्वरी मेश्राम, किशोरी वर्मा, सुमित्रा देवी अहिरवार, पार्वती आर्य गायत्री बाजपेई सुशीला यादव विभा पांडे लक्ष्मी सुमित्रा राठौर, हंसा गंधर्व सहित पांचो संगठन के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Comment