डीएम ने किया आंगनवाड़ी केंद्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण।

ICDS NEWS डेस्क: आंगनवाड़ी की नौकरी इतनी भी आसान नहीं है । अधिकारियों द्वारा लगातार आंगनवाडी केंद्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया जा रहा है। मध्य प्रदेश बड़वानी जिले के डीएम राहुल फटिंग ने पंचायत ठीकरी के ग्राम तक्यापुर में आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ के रजिस्टर चेक किए और पोषण ट्रेकर ऐप में फीडिंग को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ को हिदायत दी।

आंगनवाड़ी केंद्र में क्या जांच हुई – 

डीएम ने आंगनवाडी केन्द्र में उन सभी चीजों का जायजा लिया जो विभाग की तरफ से आंगनवाडी सेविकाओं को दिया जाता है जैसे की वजन मशीन,बच्चों के खिलौने,अन्य आवश्यक सामग्री।

डीएम ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओ से पूछा की वो किस तरह से बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास में अपना योगदान देती हैं। आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चो को मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गई।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रही कार्यवाही  – 

विभाग की तरफ से लगातार आंगनवाडी केंद्रों की जांच की जा रही है किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे तौर पर कार्यवाही करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Leave a Comment