आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर। दुर्घटना की आशंका,विभाग का ध्यान क्यों नहीं है


उत्तर प्रदेश बलरामपुर के हरैया सतघरवा विकास खंड के बरहवा गांव का आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था से जूझ रहा है। आंगनवाड़ी केंद्र का प्लास्टर व फर्श पूरी तरह से टूट चुकी है। आंगनवाड़ी भवन के छत की सरिया भी दिखने लगी हैं आंगनवाड़ी सेविका सहायिका व लाभार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी मीरा देवी ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि भवन की मरम्मत के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। DPO महोदय के द्वाराअतिशीघ्र मरम्मत कराने का आश्वासन भी दिया गया है।

आंगनवाड़ी भवन दे रहा दुर्घटना को न्यौता –

आंगनवाड़ी भवनों की ऐसी दशाएं किसी बड़ी दुर्घटनाओं की ओर इशारा करती हैं। ये ऐसा इकलौता आंगनवाड़ी भवन नही है जिसकी ये दशा है देश भर में आपको आपके आस पास ऐसे आंगनवाड़ी भवन देखने को मिल जायेंगे। किसी भवन की छत उखड़ी होगी तो किसी की फर्श। विभाग को सुधारने के लिए कहो तो केवल आश्वाशन दिया जाता है।

सरकारें आंगनवाड़ी भवनों को बना रही मॉर्डन आंगनवाड़ी –

सरकारी दस्तावेजों में आंगनबाड़ी भवनों को मॉडर्न आंगनबाड़ी बनाया जा रहा है लेकिन अगर भूतल में देखा जाए तो आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा बहुत ही ज्यादा दयनीय अवस्था में है । देशभर में लाखों आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे भी हैं जो किराए के भवनों पर चल रहे हैं और उसके किराए का भुगतान भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने मानदेय से करना पड़ता है।

Leave a Comment