झारखंड आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन रांची की गढ़वा इकाई ने आंगनवाड़ी मानदेय वृद्धि आदेश को लागू करने को लेकर उप विकास आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।
आंगनवाड़ी मानदेय वृद्धि आदेश को लागू कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन
उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई की सरकार ने 2022 के संकल्प पत्र में कहा था कि प्रत्येक वर्ष जुलाई में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मानदेय में स्वतः ही वृद्धि कर दी जाएगी।
आंगनबाड़ी मानदेय वृद्धि की हुई थी घोषणा
इस घोषणा के अनुसार हर वर्ष जुलाई में आंगनबाड़ी सेविकाओं के मामले में ₹500 की वृद्धि और सहायिकाओं के मानदेय में 250 रुपए की वृद्धि होनी चाहिए थी। लेकिन 1 साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक मानदेय वृद्धि लागू नहीं हुआ है।
जबकि घोषणा के अनुसार जुलाई 2023 में ही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि कर दी जानी चाहिए थी।तो संघ की तरफ से ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि आंगनबाड़ी सेविका का बड़ा हुआ मानदेय भुगतान किया जाए।
आंगनवाड़ी बहनों को मानदेय वृद्धि के विषय में दी गई जानकारी
आपको बता दे की ज्ञापन सपने से पहले गढ़वा जिला के सभी परियोजनाओं के आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की एक बैठक बुलाई गई थी।बैठक में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को बताया गया कि आपको बड़ा हुआ मानदेय नहीं दिया जाता है इसके बाद सर्वसम्मति से उपविक विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर बढ़ा हुआ मानदेय भुगतान करने की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन रांची के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह जिला अध्यक्ष कौशल्या देवी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदु देवी, लीलावती देवी, प्रभा देवी, दौलत देवी ,संध्या देवी, सुनीता देवी राजपति देवी ,सरिता देवी, बबिता कुमारी आदि मौजूद रही।