आंगनवाड़ी केंद्रों की हो रही जांच। लापरवाही पर होगी कार्रवाई।

विभाग और आला अधिकारियों के द्वारा लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर कार्यवाही की जा रही है।आइये आपको बताते है की किस तरह से आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

आंगनवाड़ी केंद्रों की हो रही जांच-

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भी मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम के द्वारा ब्लॉक बसरेहर की ग्राम पंचायत शंकरपुर में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ने आने वाले बच्चे और वहां के पोषाहार मेनू के बारे में जानकारी ली गई।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रजिस्टर और पोषण ट्रैक्टर में डाटा फीडिंग की जानकारी भी अधिकारी के द्वारा ली गई।

Anganwadibharti,Anganwadimaandey,Anganwadinews,Aanganwadiup,All india aanganwadi news,icds news,Sarkari result,आंगनवाड़ी,आंगनबाडी न्यूज,
आंगनवाड़ी भर्ती,ओगननाही लेटेस्ट न्यूज,आंगनवाडी समाचार,Anganwadivetan, Anganwadi ki khabre,

मध्य प्रदेश के इंदौर में भी एसडीएम श्रीमती कल्याणी पांडे ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया और इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से काफी सवाल जवाब किए गए एवं आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर की भी जांच की गई।

सरकारों के द्वारा लगातार आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है इसके साथ ही मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संपर्क ऐप में भी काम करना पड़ रहा है तथा इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ऐप में ऑनलाइन उपस्थिति भी लगानी पड़ती है जिसका आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार विरोध भी किया जा रहा है।

Anganwadibharti,Anganwadimaandey,Anganwadinews,Aanganwadiup,All india aanganwadi news,icds news,Sarkari result,आंगनवाड़ी,आंगनबाडी न्यूज,
आंगनवाड़ी भर्ती,ओगननाही लेटेस्ट न्यूज,आंगनवाडी समाचार,Anganwadivetan, Anganwadi ki khabre,

आंगनबाड़ी बहनों के लिए एक बहुत ही दुखद खबर –

आंगनबाड़ी बहनों के लिए एक बहुत ही ह्रदय विदारक सूचना है । आज एक आंगनवाड़ी बहन इस संसार कों छोडकर परम धाम को चलीं गई हैं। प्रभा नायक बहन खेरौकला हरपालपुर में आंगनवाडी सेविका के पद पर कार्यरत थीं। गत रात बहन की ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया।

भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें एवम उनके परिवार जनों को यह असीम दुख सहन करने की क्षमता दे। ॐ शांति🙏

Anganwadibharti,Anganwadimaandey,Anganwadinews,Aanganwadiup,All india aanganwadi news,icds news,Sarkari result,आंगनवाड़ी,आंगनबाडी न्यूज,
आंगनवाड़ी भर्ती,ओगननाही लेटेस्ट न्यूज,आंगनवाडी समाचार,Anganwadivetan, Anganwadi ki khab

Leave a Comment